
मनोज सैनी
हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास वाले पत्थर में हरिद्वार की महापौर का नाम ना लिखे जाने से हरिद्वार की महापौर अनीता शर्मा नाराज हैं। अपने समर्थकों के साथ मेडिकल कॉलेज परिसर का निरीक्षण करने पहुंची महापौर ने कॉलेज प्रबंधन के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान महापौर के समर्थकों ने काफी हंगामा भी किया।
महापौर अनीता शर्मा का कहना है कि जगजीतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज नगर निगम द्वारा हस्तांतरित जमीन पर बनाया जा रहा है। बावजूद इसके शिलान्यास के पत्थर में महापौर का नाम शामिल नहीं किया गया है, जबकि भाजपा के नेताओं के नाम लिखे गए हैं। महापौर ने इसे महिला का अपमान बताया और पत्थर हटाकर खुद का नाम लिखा पत्थर लगाने की मांग की।
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद मेहरबान खान, पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, तासीन् अंसारी, सुमित भाटिया, वसीम सलमानी, सुनील कुमार, हरद्वारी लाल, बृजमोहन बड़थ्वाल, सुरेंद्र सैनी, आकाश बिरला, अनिल चौधरी, शुभम अग्रवाल, जगदीप असवाल, अजय नौटियाल, सरफराज गौड़, राजकुमार ठाकुर, सतेंद्र वशिष्ठ आदि उपाथित थे।
बताते चलें कि शिलापट्ट पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री, विधायक, राज्यपाल और अधिकारियों के नाम अंकित थे लेकिन जिस महापौर के कार्यकाल में अस्पताल के लिए जमीन आवंटित हुई उसी महापौर का नाम शिलापट पर अंकित नहीं है।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।