
मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों का ड्रोन द्वारा संपत्तियों का सर्वे करवाने पर नगर निगम की महापौर श्री मति अनिता शर्मा ने नगर आयुक्त से कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए पत्र भेजा है। मेयर साहिबा ने नगर आयुक्त, नगर निगम हरिद्वार को भेजे पत्र में लिखा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि नगर क्षेत्र की सम्पत्तियों का ड्रोन द्वारा सर्वे किया जा रहा है। उक्त के सम्बन्ध में अवगत करायें कि किस के आदेश से सम्पत्तियों का ड्रोन द्वारा सर्वे किया जा रहा है और क्यों किया जा रहा है। उक्त पर होने वाला व्यय किस मद से किया जायेगा।
प्रकरण को महापौर के संज्ञान में क्यों नहीं लाया गया। सोशल मीडिया पर कतिपय लोगो द्वारा जो प्रचार किया जा रहा है वो कितना सही है। समस्त तथ्यों से पत्रावली सहित अवगत करायें तथा अग्रिम आदेशों तक किसी भी दशा में ड्रोन द्वारा सर्वे न किया जाये।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।