
हरिओम गिरी
रुड़की। नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल पर एक महिला द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज गंगनहर कोतवाली के बाहर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओ ने धरना प्रदर्शन कर मेयर पर मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है। कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा है की अगर पुलिस जल्दी मुकदमा दर्ज नहीं करती है तो तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।
बता दे की आठ जनवरी को एक महिला ने मेयर गौरव गोयल पर छेड़छाड़ अश्लील हरकत करने के आरोप लगाकर पुलिस दी थी। आठ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। मुकदमा दर्ज नहीं होने से नाराज कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता आज बड़ी संख्या में गंगनहर कोतवाली पहुंचे और मेयर पर मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने मेयर और भाजपा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए है।
कांग्रेस सेवा दल प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा है सत्ता पक्ष के लोग पुलिस पर दबाव बना रहे है और पुलिस पीड़ित महिला को ही परेशान कर रही है। इसलिए आज हमने कोतवाली के बाहर धरना प्रदर्शन किया है। सीओ को एक पत्र देकर मेयर की गिरफ्तारी की मांग की है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।