Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मेयर प्रतिनिधि ने बरसात में सहयोगियों के साथ जाकर देखी नगर के विभिन्न क्षेत्रों की समस्यायें, थोड़ी सी बारिश में ही जल भराव से लोगों को करना पड़ रहा है जल भराव की समस्या से सामना

राजेन्द्र गुप्ता
हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में मूसलाधार बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। नगर के सम्मानीय लोगों द्वारा मेयर व मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा को इसकी सूचना दी गई। जिसका बाद मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बरसात में ही गणेशपुरम, अखंड धाम, विष्णु गार्डन, चंद्राचार्य चौक, संदेश नगर, राजा गार्डन, महेंद्र विहार, गणपति धाम, फेस 3 राजा गार्डन, आर्य नगर में जाकर समस्या देखी और पीड़ित जनता की आवाज को उठाया। अशोक शर्मा ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से मदन कौशिक विधायक हैं और उन्होंने कभी क्षेत्र का विकास नहीं किया जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। थोड़ी बरसात में ही जगह जगह जलभराव हो जाता है। अभी तो मानसून की शुरुआत है और लोगो के लिए इतनी मुसीबत आ गई। गली मोहल्ले में जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने शहरी विकास मंत्री होते हुए भी शहर का विकास नहीं किया। सिर्फ नारियल ही फोड़े।

बरसात में निरीक्षण के दौरान मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के साथ चल रहे कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा ने कहा कि जलभराव की समस्या एक क्षेत्र में नही है पूरे विधानसभा क्षेत्र में बनी हुई है। बारिश का पानी घरों और दुकानों में घुस रहा है जिसके कारण लोगो का बहुत नुकसान हुआ। आर्यनगर, पीरवाली गली में निवास करने वाले बी के सिंह, पार्वती नेगी, अनिता, आरती आदि ने बताया कि विधायक के संरक्षण में चन्द छुटभैये भाजपा नेताओं व पार्षद सपना शर्मा ने पिछले 40 वर्षों से खुली नाली को बन्द करवा दिया जिस कारण उनके घरों में गन्दा पानी घुस रहा है और उन्हें नरकीय जीवन जीने को मजबूर किया जा रहा है। इस अवसर पर जेपी सिंह, नावेद अंसारी, सुमित भाटिया, मनोज जाटव, जगदीप अस्वाल, वसीम सलमानी, रजत कुमार, दिनेश उनियाल, गायत्री, पार्वती नेगी, अनिता देवी, योगेश सक्सैना, संदीप कुमार, शोभित चोहान, अमित रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!