क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर की छात्रा को मेरठ में बंधक बनाकर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने चारों आरोपियों को फेसबुक की मदद से मेरठ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम आरोपियों को लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो गयी है। बताया जा रहा हैं कि पीडिता को
सहारनपुर से आरोपी बहला फुसलाकर मेरठ ले गये, जहां बधंक बनाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि 30 जनवरी को ज्वालापुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी जोकि कक्षा 10 की छात्रा थी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तहरीर के आधार पर छात्रा की तलाश में जुट गयी। इसी दौरान अचानक छात्रा 18 फरवरी को रोडवेज बस अड्डे पर बदहवास हालत में पुलिस को मिली थी। पूछताछ के दौरान छात्रा ने खुलासा किया कि उसको सहारनपुर से बहला फुसला कर तीन युवक मेरठ ले गये जहां पर उन्होंने अपने एक अन्य साथी को बुलाकर उसको एक कमरे
में ले जाकर बंधक बनाकर गैंगरेप किया। पीडित छात्रा आरोपियों को नहीं जानती थी लेकिन आरोपी आपस में नाम के सम्बोधन से बात करते थे। जिस पर पीडिता को उनके नाम याद थे। पुलिस ने पीडिता के द्वारा बताये गये नामों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीआईयू की मदद ली गयी।
पुलिस और सीआईयू टीम ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए फेसबुक की मदद ली। पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम की सूझबूझ से पीडिता द्वारा बताये गये नामों के आधार पर फेसबुक पर सर्च शुरू कर दिया। जिसमें पुलिस और सीआईयू टीम को सफलता हाथ लगी। फेसबुक पर सर्च के दौरान पीडिता ने एक आरोपी की फोटो को पहचान लिया। जिसके बाद सीआईयू टीम ने आरोपी की प्रोफाइल को खंगालते हुए उनकी पहचान कर उन तक पहुंचने के लिए फेसबुक पर एक आईडी बनाकर उनको दबोचने के लिए जाल फैलाया गया। जिसमें आरोपी फंस गये, जिसके बाद सीआईयू व पुलिस टीम ने आरोपी के मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगाया गया। जिनकी लोकेशन मेरठ में मिलते ही पुलिस और सीआईयू टीम वहां के लिए रवाना हो गयी। पुलिस टीम ने लोकेशन के आधार पर चारों आरोपियों को दबोच लिया। जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपना नाम अब्दुल कादिर पुत्र फुरकान, मोहम्मद इसरार पुत्र खालिद, एहसान पुत्र मोहम्मद कामिल और नदीम पुत्र फुरकान निवासीगण नथमलपुर चिलकाना सहारनपुर यूपी बताते हुए गैंगरेप की वारदात के अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस व सीआईयू टीम चारों आरोपियों को मेरठ से गिरफ्तार कर हरिद्वार के लिए रवाना हो गयी हैं, जोकि रात तक हरिद्वार पहुंच जाएगी।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।