
मनोज सैनी
हरिद्वार। कुम्भ नगरी हरिद्वार में अवैध शराब की बिक्री का आलम यह है कि अब अवैध शराब की बिक्री खुलेआम हर की पैड़ी के आस पास भी होने लगी। दिलचस्प बात यह है कि जो काम जिले के आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस को करना चाहिये था अब उस काम को मेलाधिकरी श्री दीपक रावत ने किया। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने आज अवैध शराब बेचने की सूचना पर छापेमारी करते हुए 160 देसी शराब के पव्वों के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। हरकी पैड़ी क्षेत्र में मेला नियंत्रण कक्ष के पास धड़ल्ले से शराब बेची जा रही थी, जिसकी लगातार मेला अधिकारी को शिकायत मिल रही थी। जिस पर छापेमारी करते हुए आज मेला अधिकारी दीपक रावत ने एक व्यक्ति को 160 अवैध देसी शराब के पव्वो के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
दीपक रावत ने बताया कि समय-समय पर सत्यापन पुलिस को करते रहना चाहिए। जिसको लेकर एसएसपी हरिद्वार को पत्र लिखकर निरंतर चेकिंग के साथ लोगों का सत्यापन करने को कहा जाएगा।
मेलाधिकरी द्वारा हर की पैड़ी के समीप पकड़ी की अवैध शराब से स्पष्ट है कि अवैध शराब की बिक्री करने वालों के हौंसले कितने बुलन्द है जिन्हें न तो पुलिस का डर है और न आबकारी विभाग का। अब नौबत ये आ गयी है कि जो काम आबकारी विभाग व पुलिस को करना चाहिये था उस काम को मेलाधिकरी ने किया।
More Stories
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।