Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मेलाधिकरी ने किया सूखी नदी पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण, 20 दिसम्बर तक दिये पूर्ण करने के निर्देश

हरिद्वार ब्यूरो

हरिद्वार।कुम्भ मेला 2021 को भव्य-दिव्य बनाने के लिए मेलाधिकारी हरिद्वार, दीपक रावत द्वारा कुंभ मेला क्षेत्र में सूखी नदी का निरीक्षण कर आवागमन हेतु बनाये जाने वाले अस्थाई पुल के सम्बन्ध आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारी को दिए।

मेलाधिकारी हरिद्वार, दीपक रावत ने कहा कि कुम्भ मेला में जनसुविधाओं के आवागमन को देखते हुए सूखी नदी पर 44 मीटर लंबा पुल, जिसे 258 करोड़ के लागत से बनाया जा रहा है और यह पुल मेला भीड़ को नियंत्रण में रखने हेतु भी कारगर होगा। इस पुल का निर्माण कार्य 20 दिसम्बर 2020 तक पूर्ण किया करने के लिये निर्देश दिए गए।

 

मेलाधिकारी ने कुम्भ मेले के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि दो शिफ्ट में कार्य किये जायें तथा इस पुल के दोनों से तरफ कार्य प्रारंभ किया जाए।
उन्होने कहा कि कार्य की प्रगति की जानकारी हेतु सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ड़ाॅ0 ललित नारायण मिश्रा जी, उप मेलाधिकारी दयानंद, अधीक्षण अभियंता तकनीकी सेल, हरीश पांगती, ओ एस डी मेला, महेश शर्मा तथा सिचाई विभाग के अभियंता इत्यादि थे।

Share
error: Content is protected !!