
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। रविवार को शिविर कार्यालय में आयोजित बैठक में मेलाधिकारी दीपक रावत ने महाशिवरात्रि शाही स्नान के दृष्टिगत और सम्पूर्ण कुम्भ मेले के दौरान शौचालयों और यूरिनल के समुचित प्रबन्ध और साफ-सफाई रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान के दिनों में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
श्री रावत ने कहा कि 11 मार्च को महाशिवरात्रि का महत्वपूर्ण स्नान है। इसको देखते हुये सभी सेक्टरों में शौचालय और यूरिनल के प्रबन्ध तत्काल पूरे कर लिये जाये।
मेलाधिकारी ने सेक्टरवार शौचालयों और यूरिनल की जानकारी प्राप्त की। सेक्टर मजिस्ट्रेट अब्ज प्रसाद वाजपेयी ने बताया कि पंतद्वीप में यूरिनल प्रयोग के लिए बहुत उपयुक्त नहीं है। इस पर मेलाधिकारी ने सभी को ठीक कराने के निर्देश दिए। उनके मैनपावर की जानकारी मांगने पर बताया गया कि दस शौचालय पर एक मैनपावर रखा गया है। मेलाधिकारी ने पर्याप्त मैनपावर रखने, सभी जगहों के फोटो खींचकर रखने, शौचालयों व यूरिनलों की समुचित सफाई रखने के निर्देश दिए, साथ ही अधिकारियों से कहा कि निरीक्षण के दौरान किसी भी सेक्टर में कोई कमी नहीं मिलनी चाहिए। इसलिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टरों में सारी व्यवस्था दुरूस्त करा लें।
बैठक में अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, हरबीर सिंह, नगर आयुक्त जयभारत सिंह, उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह, किशन सिंह नेगी, सेक्टर मजिस्ट्रेट योगेश सिंह, गौरव पांडेय, अनिल शुक्ला, मायादत्त जोशी, पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता मोहम्मद मीसम, तकनीकी प्रकोष्ठ के सहायक अभियंता अनंत सिंह सैनी, ओएसडी महेश चंद शर्मा आदि उपस्थित थे।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।