मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड ने बुधवार को मेला अधिकारी हरिद्वार को ज्ञापन देकर कर्मचारियों हेतु 20% मेला भत्ता अनुमन्य किए जाने की मांग की। संगठन के जिला अध्यक्ष केसी शर्मा ने बताया की जनपद हरिद्वार में समय-समय पर आयोजित होने वाले वृद्ध मेलों जैसे कि महाकुंभ कावड़ आदि लोगों के साथ ही वर्ष पर आयोजित होने वाले स्नान पर्वों के प्रभाव स्वरूप महंगाई में अचानक वृद्धि हो जाती है। मेलों एवं खानपान पर व उसके सफल संचालन हेतु विपरीत परिस्थितियों में चुनौतियों का सामना करते हुए जनपद के समस्त कार्मिक उक्त मेले में पूर्ण निष्ठा से अपना योगदान देते रहे। इसलिये जनपद हरिद्वार के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में उनके योगदान एवं महाकुंभ के दौरान संभावित महंगाई वृद्धि के कारण वर्ष 2021 में आयोजित हो रहे विश्व प्रसिद्ध कुंभ मेला हेतु उत्तराखंड राज्य में इस संबंध अंगीकृत पूर्व नियमों तथा परंपराओं को और लचीला बनाते हुए एवं उत्तर प्रदेश राज्य की तर्ज पर जनपद के समस्त कार्मिकों को मूल वेतन का 20% या रुपए 25000 मेला भत्ता अनुमन्य किया जान आवश्यक है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष केसी शर्मा, जिला महामंत्री ललित मोहन जोशी, कोषाध्यक्ष सगीर अहमद, उपाध्यक्ष विनय सैनी, संगठन मंत्री मनोज चंद,पंकज जैन एवं संगठन की अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
डॉ हरक सिंह रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली की समीक्षा।
14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली “वोट चोर-गद्दी छोड़” महारैली में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे कूच।
शादी का झाँसा देकर पीड़िता से दुष्कर्म कर अफ़्रीका भाग गए आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से दबोच लाई पुलिस।