
इंतजार रजा
हरिद्वार। कोरोना संक्रमण के बीच महाकुंभ 2021 अपने चरम काल पर है। सरकार व मेला प्रशासन ने कुम्भ मेले में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिये दिशा निर्देश भी जारी किया है जिसमें 2 गज की दूरी व मुहँ पर मास्क लगाना अनिवार्य है। इसके लिये सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पोस्टर व होर्डिंग्स पाट रखे है साथ ही मोबाइल की ट्यून, मैसेज व सरकार द्वारा अखबारों में भी बड़े बड़े विज्ञापन भी छपवा रही है। इन सबके बावजूद जिस विभाग पर इन नियमों का कड़ाई से पालन करवाने का जिम्मा है उन्हें ही इन नियमों व दिशा निर्देशों की बखियाँ उधेड़ते हुए देखा जा रहा है। हमारे विशेष संवाददाता द्वारा कुम्भ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये बनाये गए थाना पंतद्वीप की अभी हाल ही में भेजी गई फ़ोटो में आप देख सकते हैं कि कुम्भ मेले में तैनात पुलिस कैसे दो गज की दूरी व मुहँ पर आधे अधूरे रुप में मास्क लगाने के दिशा निर्देशों का पालन कर रही है।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।