Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

यशिका के हत्यारों को फांसी देने के मांग को लेकर सड़कों पर उतरे तीर्थनगरी के लोग

मनोज सैनी

हरिद्वार। विगत दिनों कांग्रेस नेत्री की पुत्रवधु यशिका की संदिग्ध आत्महत्या मामले में आज यशिका के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर सड़कों पर जनसैलाब उमड़ आया। जनसैलाब में महिला हो या बच्चे या बड़े बड़े हो या बूढ़े या जवान सभी यशिका को न्याय दिलाने के लिए आज ज्वालापुर की सड़कों पर उतर पड़े। हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर के रेलवे फाटक से यशिका को न्याय दिलाने के लिए मोमबत्ती जुलूस निकाला गया और धीरे-धीरे इस जुलूस में कारवां जुड़ता गया। जुलूस में चल रही महिलाओं ने “यशिका के हत्यारों को, फांसी दो, फांसी दो, “यशिका हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा है, के नारे लगाते हुए न्याय की मांग की।
यशिका को न्याय दिलाने के लिये मोमबत्ती जुलूस रेलवे फाटक ज्वालापुर से शुरू हुआ और ज्वालापुर के मुख्य मार्गो श्री राम चौराहा, अंसारी मार्केट, कटहरा बाजार, चौक बाजार, डाट मोहल्ला, चौहानान मोहल्ला होते हुए थाना ज्वालापुर पहुंचा। जहां लोगों ने कोतवाली प्रभारी को एक ज्ञापन दिया और यशिका के हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। आपको बताते चलें कि पुलिस ने अभी तक केवल यशिका के पति शिवम भगत को ही गिरफ्तार किया है जबकि उसकी मां और उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री पूनम भगत और उसके दो अन्य साथी फरार हैं। जुलूस में शामिल लोगों ने इनकी गिरफ्तारी की मांग की है। जुलूस में लोग पूनम भगत और उनके बेटे शिवम के खिलाफ पोस्टर और बैनर लिए हुए थे। जुलूस में गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, पार्षद नितिन राणा, नगर निगम की मेयर की बेटी नेहा शर्मा, अशोक पाराशर, प्रमोद शर्मा मिट्ठू, राजेंद्र भारद्वाज, बादल अरोड़ा, राहुल भारद्वाज, महेश भाटिया, गौरव, रोहित शर्मा, अभय शर्मा, वासु गर्ग एडवोकेट, प्रज्ञा, साक्षी आदि समेत बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे।

Share
error: Content is protected !!