क्राइम ब्यूरो
देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में एक कारोबारी द्वारा युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इतना ही नहीं करोबारी पर युवती को ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगा है।
राजधानी के प्रेम नगर थाने में एक युवती ने तहरीर देते हुए बताया कि साईं लोक, फेस-2, जीएमएस रोड निवासी कारोबारी मनीष कुमार सोलंकी 2015 में उसके सम्पर्क में आया और उसने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। जिस पर विश्वास करते हुए उसने भी हां कर दी। इसके बाद कारोबारी मनीष सोलंकी उसको अलग अलग स्थानों ओर ले जाकर उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। युवती ने बताया कि उसको विश्वास दिलाने के लिये मनीष ने 2017 में उसे अपनी कम्पनी में डायरेक्टर भी बना दिया। युवती ने कारोबारी मनीष पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसे जो सम्पत्ति अपने माता पिता से मिली थी, मनीष ने उसे भी बिकवा दिया और सम्पत्ति के बिकवाली से जो पैसे मिले उसे भी आरोपी मनीष ने अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिये। युवती ने आगे बताया कि उसे 19 अगस्त 2018 को पता लगा कि आरोपी मनीष विवाहित है। मनीष की असलियत मालूम होने पर उसने उससे अपना सम्पर्क तोड़ लिया और 30 अगस्त 2021 को उसने अन्य युवक से विवाह कर लिया। शादी के बाद वह अपने पति के साथ सुखी जीवन बिताने लगी। युवती में बताया कि जब मनीष को उसकी शादी की बात मालूम चली तो मनीष उसका ट्रार्चर कर और उस पर दबाव बनाने लगा कि वह उसकी रखैल बनकर रहे, नहीं तो उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता ने बताया कि वह कुछ समय तक आरोपी मनीष की धमकी को सहन करती रही। युवती का आरोप है कि मनीष ने एक मई को मनीष ने सभी अश्लील फोटो और वीडियो डिलीट करने का बहाने अपने घर बुलाया और अपने घर पर उसने गाली-गलौच करते हुए फिर उसे अपनी रखैली बनाने का दबाव बनाया। इन सबके बीच उसके अपने पति से भी रिश्ते बिगड़ने लगे तो उसने आरोपी मनीष की करतूतों से तंग आकर प्रेमनगर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर कारोबारी मनीष के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा