
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। जेल में बंद भाई की जमानत दिलाने का झांसा देकर बहन की इज्जत लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने बस अड्डे से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह हरिद्वार में अपने वकील से मिलने के लिए आ रहा था। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। कोतवाली नगर एसएसआई नंदकिशोर ने बताया कि 21 अप्रैल को यूपी की एक पीडिता ने तहरीर देकर आदित्य पुत्र सतवीर निवासी कलरपुर कछोली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के खिलाफ शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि उसका भाई रोशनाबाद जेल में बंद है। आदित्य उसे भाई की जमानत दिलवाने के बहाने हरिद्वार लाया और होटल शिवा ग्रांट के कमरे में ले जाकर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर
पीडिता का मेडिकल कराते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए उसके घर सहित सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी दौरान पुलिस को आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि युवती से दुष्कर्म का आरोपी को हरिद्वार के बस अड्डे पर देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को घेरकर दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि अखबारों में छपी खबर से उसको मालूम हुआ कि युवती ने उसके खिलाफ हरिद्वार में मुकदमा दर्ज कराया है। जिस पर उसने अपने किसी परिचित के जरिये हरिद्वार के वकील से सम्पर्क किया, जिससे मिलने के लिए वह हरिद्वार आया था। तभी पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराते हुए न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेज दिया।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।