
क्राइम ब्यूरो।
जसपुर। युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जसपुर निवासी एक युवती ने कोतवाली जसपुर में तहरीर देते हुए बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से बिजनौर जिले के कस्बा अफजलगढ़ के ग्राम कासमपुर गढ़ी निवासी मौ0 शादाब पुत्र शाहिद से उसकी जान पहचान हो गयी। इसके बाद दोनों मिलने जुलने लगे और इसी मिलने जुलने में दोनों में प्यार हो गया।
इसके बाद शादाब उसे बीती 10 फरवरी को शादी का झांसा देकर घुमाने ले गया। आरोप है कि देर शाम घर लौटते समय हाईवे के पास खेतों में शादाब ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींच लिए। इसके बाद शादाब लगातार अश्लील फोटो के दम पर उसे ब्लैकमेल करने लगा और वह उसे विभिन्न स्थानों पर ले जाकर दुष्कर्म करने लगा। लोक लाज के कारण उसने शादाब के बारे में अपने परिजनों तक को भी नहीं बताया। युवती ने जब उस पर शादी करने का दबाव डाला तो उसने उसके अश्लील फोटो वायरल करने एवं उसे जान से मारने की धमकी दी। युवती की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए धारा 376/506 के तहत आरोपी शादाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिस पर पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर गर्ग तिराहे के पास जसपुर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।