Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

रंगारंग कार्यक्रम के साथ वूमेंस पावर ग्रुप ने मनायी हरियाली तीज

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। वूमेंस पावर ग्रुप की ओर से गुरुवार को हरियाली तीज का रंगारंग कार्यक्रम हरिद्वार के एक स्थानीय होटल में धूमधाम के साथ मनाया गया। हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने गीत संगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की ब्रांड एंबेसडर डॉ मनु शिवपुरी एवं डॉ राजीव मनीषा गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। जिसमें गोरी शर्मा ने गणेश वंदना और कार्यक्रम की संयोजिका निधि खेड़े वाल ने मधुराष्टकम् स्त्रोत्रम पर क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत करते हुए सब का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महिलाओं का ग्रीन ड्रेस कोड रहा जिसमें सभी महिलाएं हरी साड़ियां पहनकर सौलह श्रृंगार कर कार्यक्रम में शामिल हुई एवं तीज कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया। इस अवसर पर वूमेंस पावर ग्रुप अध्यक्षा निधि शर्मा ने बताया कि पारंपरिक तरीके से त्यौहार मनाने का अपना ही एक महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज का यह त्योहार हर वर्ष मनाया जाता है जिसमें सभी विवाहित महिलाएं शिव एवं पार्वती की उपासना करते हुए हरियाली तीज का पर्व सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर मनाती है जिसके तहत इस बार के कार्यकम मे हमारे यहां शिव पार्वती एवं राधा कृष्ण के विग्रह को झूला झूलाते हुए महिलाओं ने पारंपरिक गीत संगीत पर नृत्य करते हुए तीज त्योहार का आनंद लिया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा धर्म एवं संस्कृति की संवाहक बनकर प्रचार कर रही कुछ महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में साहित्यकार मेनका त्रिपाठी, समाजसेवी कमला जोशी, एंजल अकैडमी की प्राचार्य रश्मि चौहान, खुशबू पोखरिया, प्रशासनिक अधिकारी रेखा श्री कुंज एवं ऋषिकेश से आई नूतन शर्मा प्रमुख रूप से शामिल रही। कार्यक्रम में कविता कुमार, कविता पंजवानी आदि महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की संयोजिका निधि शर्मा ने कार्यक्रम में शामिल सभी मुख्य अतिथियों एवं आगंतुक महिलाओं का अपनी ओर से धन्यवाद आभार प्रकट किया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!