
प्रभुपाल सिंह रावत
कोटद्वार। एक ओर उत्तराखंड सरकार राज्य स्थापना दिवस के 22 वें वर्ष में प्रवेश करने पर अपनी सरकार की महान उपलब्धियाँ गिनाते गिनाते थक नहीं रही है दूसरी ओर चन्द्रमोहन सिंह नेगी राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में मरीज व उनके तीमारदार दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहा हैं। अभी अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में सुबह छः बजे से पर्ची की कतार में खड़े लोगों में आक्रोश है कि 9:30 बजे तक भी कोई रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू तक नही हुई तथा लोगों को कतार में तीन चार घंटे खड़े होने पर चक्कर आने लगे हैं।
इलाज तो जब होगा तब होगा। पहले ही लोग उदासीन हो गये हैं। इस बेस अस्पताल पर सम्पूर्ण कोटद्वार शहर कोटद्वार भाबर, रिखणीखाल, जयहरीखाल, यमकेश्वर, बिजनौर, दुगड्डा आदि जगहों का भार है। पौड़ी जनपद का एकमात्र बड़े अस्पताल की श्रेणी में आता है लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति व कागजों तक सीमित है। पूरे अस्पताल में अव्यवस्थायें मुह बायें खड़ी है। दूरदराज के लोग सुबह से ही पंक्तिबद्ध होकर खड़े है लेकिन 9:30 बजे तक पर्ची न बनना अस्पताल की घोर लापरवाही को उजागर करता है। लोग एक दिन पहले से ही होटल, धर्मशाला, रिश्तेदार के यहाँ डेरा जमा लेते है तथा विवश है। कुछ लोग तो इस झंझट से निजात पाने के लिए प्राइवेट अस्पताल का रुख करने लगे हैं, इसी में अपनी भलाई समझते हैं। पर्ची कटने में भी दस मिनट तक लगते हैं। आयुष्मान कार्ड आदि तो मात्र दिखावा ही है।
यह वीडियो आज 10/11/2021 का है। इसे रिखणीखाल प्रखंड के निवासी श्री रविन्द्र बिष्ट ने शेयर किया है। सरकार कहती है कि हमने अस्पतालो में स्वास्थ्य सेवाये चाक-चौबंद कर दी है लेकिन हकीकत कुछ और ही हैं। सुविधायें दूर दूर तक भी नजर नहीं आती हैं। क्या कभी इस राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के दिन भी बहुरेगे?
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।