Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

राम मंदिर आन्दोलन के अमर बलिदानियों को दीपदान कर दी श्रद्धाजंलि।

राम मंदिर आन्दोलन के बलिदानियों को हमेशा देश याद रखेगा : पंड़ित अधीर कौशिक

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंड़ित अधीर कौशिक के संयोजन में अग्रसेन घाट पर राम मंदिर आन्दोलन में संघर्ष करने वाले बलिदानियों को नमन करते हुए गंगा में दीपदान किया। इस दौरान महाराज महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर सभी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

[yotuwp type=”videos” id=”q42UITUIb0Q” ]
इस अवसर पर श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंड़ित अधीर कौशिक ने कहा कि अनेकों बलिदानों के बाद भव्य, दिव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या में होने जा रही है। उन्होंने कहा कि अनेकों बलिदानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। देशवासियों को हमेशा उन्हें याद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संत महापुरूषों के तप, बल एवं आशीर्वाद से ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो पाया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या आन्दोलन में प्राण गंवाने वाले बलिदानियों को हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाएं। इस दिन प्रत्येक परिवार अपने घरों में दीप जलाकर दीपावली मनाएं। गंगा घाट पर बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
दीपदान करने वालों में मुख्य रूप से स्वामी रुद्रानंद सरस्वती, भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, बाबा अमृतानंद, सुनील प्रजापति, विनोद मिश्रा, कुलदीप शर्मा, पंडित गणेश कोठारी, विष्णु गौड, निखिल कश्यप, अध्ययन शर्मा, अर्नव शर्मा, मन्नू शर्मा, पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा, राजीव शर्मा, स्वामी रामानंद, स्वामी परमानंद, स्वामी हारस्वरूप, स्वामी ब्रह्मानंद समेत सैकड़ों भक्त शामिल रहे।

Share
error: Content is protected !!