
चमोली ब्यूरो
चमोली। देश को एकता के सूत्र में बांध कर भारत की अखंडता को सुनिश्चित करने वाले लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को पूरे जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने क्लेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता व सुरक्षा की शपथ दिलाई। वही देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए राष्ट्र की एकता को अक्षुण्य रखने का संकल्प भी लिया गया।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पूरे जनपद वासियों को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयती पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में विखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केन्द्रीय भूमिका निभाने के लिए पटेल को भारत का बिस्मार्क और लौह पुरूष के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। सरदार पटेल की स्मृति में उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर ईमानदारी, सत्यनिष्ठा व टीम भावन के साथ देशहित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को विकास को लक्ष्य बनाकर ईमानदारी व टीम भावना के साथ कार्य करने पर जोर दिया। राष्टीय एकता दिवस पर जिला मुख्यालय सहित तहसील एवं विकासखण्ड स्तर पर भी देश की एकता व अखण्डता की शपथ ली गई।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।