Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

राष्ट्र सेविका समिति की स्वयंसेविकाओं ने निकाला पथ संचलन

दण्डधारी बहनों पर जमकर हुई पुष्पवर्षा
मातृ शक्ति के आगे सभी हुए नतमस्तक

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। राष्ट्र सेविका समिति हरिद्वार नगर की बहनों के द्वारा चैत्र प्रतिपदा व हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया।

ज्ञात हो कि राष्ट्र सेविका समिति की स्थापना 1936 में महाराष्ट्र के वर्धा जिले में वंदनीय लक्ष्मीबाई केलकर जी द्वारा की गई थी। विश्व का सबसे बड़ा संगठन राष्ट्र सेविका समिति शाखाओं के माध्यम से महिलाओं के समग्र विकास एवं समाज हित के लिए कार्य करता है। इसी श्रंखला में आज हरिद्वार नगर में समिति की विविध शाखाओं की महिलाओं द्वारा सुभाष नगर त्रिमूर्ति नगर में पथ संचलन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रंम में अध्यक्षता श्रीमती मीनाक्षी (शिक्षिका), ने की एवं बौद्धिक वक्ता श्रीमती कुसुम (शिक्षिका) रहीं। राष्ट्र सेविका समिति के हरिद्वार नगर के पथ संचलन में पूर्ण गणवेश व दंडधारी महिलाओं का समाज के सभी वर्ग के लोगों ने अलग अलग स्थानों पर पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीति जिला बौद्धिक प्रमुख ने किया, एकल गीत रानी लक्ष्मीबाई शाखा की बहन मनीषा ने गाया।
अधिकारी परिचय श्रीमती दीप्ति ने दिया। जिला कार्य वाहिका श्रीमती वंदना शर्मा ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रांत कार्य वाहिका श्रीमती भावना,प्रांत निधि प्रमुख रेखा झा, रूडकी जिला कार्य वाहिका श्रीमती मनीषा, रूडकी नगर कार्य वाहिका श्रीमती गुणाक्षी, रूडकी नगर बौद्धिक प्रमुख श्रीमती रितु, रेखा सैनी, नीभा झा, ममता, प्रियंका, एवं नगर कार्य वाहिका हरिद्वार नगर श्रीमती सरिता उपस्थित रही।

Share
error: Content is protected !!