
हरीओम गिरी
रुड़की। रुड़की के अम्बर तालाब निवासी विचित्रा गुप्ता ने एक बार फिर से शहर और प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। विचित्रा गुप्ता ने मध्यप्रदेश के भोपाल में 20 फरवरी से चल रही कयाकिंग और कैनोइंग की नेशनल चैम्पियनशिप C टू में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। इस चैम्पियनशिप में देश के 16 राज्यों की टीम शामिल थी। हर टीम में 15 से 20 खिलाड़ी थी लेकिन उत्तराखंड की टीम से सिर्फ विचित्रा गुप्ता ही अकेली खिलाड़ी थी जिन्होंने चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है।
बता दे की विचित्रा गुप्ता रुड़की के अम्बर तालाब क्षेत्र की रहने वाली है। उनके पिता जूस की एक छोटी सी दुकान चलाते है। विचित्रा गुप्ता ने इससे पहले भी बीती 16 ओर 17 फरवरी को उत्तराखंड के टिहरी में आयोजित कयाकिंग और कैनोइंग की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता पिता के साथ शहर का भी नाम रोशन किया था। विचित्रा गुप्ता इससे पहले भी कई अलग अलग प्रतियोगिताओ में कई मेडल जीत चुकी है। अब उन्होंने मध्यप्रदेश के भोपाल में चल रही नेशनल चैम्पियनशिप C टू में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर शहर के साथ साथ उत्तराखंड का भी नाम रोशन किया है।
More Stories
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।