Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

लव जेहाद की घटनाओं को लेकर हिंदू संगठनों ने किया शांतरशाह चौकी का घेराव

इंतजार रजा

बहादराबाद। थाना बहादराबाद क्षेत्र की शांतरशाह चौकी का बजरंग दल व हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर घेराव किया। हिन्दू संगठनों का आरोप हैं कि आस पास के क्षेत्र में कुछ होटल और लॉज ऐसे है जो लव जिहाद को शह देकर उन्हें अपने होटलो में कमरे उपलब्ध करा रहे हैं। उनका कहना हैं कि वह जाने अनजाने इस प्रकार से लव जिहाद जैसे अपराधिक कृत्य को बढ़ावा दे रहे हैं। जिसके कारण क्षेत्र में लव जिहाद जैसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हिन्दू संगठनों का कहना है कि इस प्रकार के होटल स्वामी के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन इसके लिए सख्त कदम नहीं उठाता है तो वह स्वयं जानते हैं कि इस तरह के लव जिहाद को कैसे रोकना है और कैसे इस पर अंकुश लगाया जा सकता हैं।

उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन क्या किसी बड़ी घटना के इंतजार में है? या प्रशासन को किसी बड़े आंदोलन का इंतजार हैं? हिंदू संगठनों का कहना है कि इस तरह के होटल और लॉज अगर इन कार्यो में लिप्त पाए जाते हैं तो उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कर देना चाहिए।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!