Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

लूट में वांछित ढाई हजार का इनामी गिरफ्तार, 3 माह पहले सिडकुल क्षेत्र में बाइक सवार से की थी लूट

हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में तीन माह पहले मारपीट कर राहगीर से मोटरसाइकिल व नकदी लूटने के मामले में नामजद फरार ढाई हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया। लूट में शामिल दो आरोपितों को पुलिस पहले है गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। तीसरा आरोपी फरार चल रहा था जिस पर कुछ समय पहले ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पकड़े गए आरोपित से पूछताछ के बाद मेडिकल करा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया की मुखबिर की सूचना पर ढाई हजार के इनामी बदमाश को डेंसो चौक सिडकुल हाईवे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी मनोज पुत्र राजेंद्र निवासी सदरूद्दीन नगर थाना भोरा कला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह कोर्ट में आत्म समर्पण करने जा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया 3 माह पहले सिडकुल क्षेत्र में तीन युवकों ने बाइक सवार युवक को रोक कर उससे मारपीट कर नगदी मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गए थे। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर लूट में शामिल दो आरोपितों को घटना के कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। लूट में शामिल मनोज तभी से फरार चल रहा था। आरोपित की तलाश में उसके घर पर व अन्य ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 1 सप्ताह पहले ही आरोपित पर ढाई हजार रुपए इनाम का घोषित किया था। पुलिस का लगातार बढ़ता दबाव को देख वह खुद ही कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था। इससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया आरोपित से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पहले पकड़े गए दो आरोपितों से लूटी गई मोटरसाइकिल व नगदी बरामद हुई थी।

Share
error: Content is protected !!