Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मिशन हौंसला के तहत हरिद्वार पुलिस कर रही है लोगों की मदद तो लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर भी कर रही है अभियोग पंजीकृत

मनोज सैनी
हरिद्वार। मिशन हौंसला के तहत आज कोतवाली सिविल लाइन रुड़की पुलिस द्वारा सेंट जोसेफ अस्पताल के सहयोग से 50 परिवारों को ढण्ढेरा टोल ट्रेक्स के पास स्थित भट्टा मजदूरों को राशन आटा, चावल, दाल उपलब्ध करवाया गया।
इसी प्रकार कोतवाली मंगलौर द्वारा कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत कस्बा मंगलोर में निर्धन व असहाय लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। वहीं कोतवाली ज्वालापुर के फोन पर श्रीमती विजयलक्ष्मी भारद्वाज पत्नी स्वर्गीय एनएस भारद्वाज निवासी पीर वाली गली आर्य नगर ज्वालापुर द्वारा बताया की उनकी उम्र 70 वर्ष है तथा परिवार में देखने के लिए कोई नहीं है वह कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहती हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर का0 आलोक द्वारा उपरोक्त महिला को वैक्सीन सेंटर ले जाकर वैक्सीन लगवाई गई।

भगवानपुर। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा लगाए गये कोरोना कर्फ्यू में थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा कोरोना सक्रंमण की रोकथाम हेतु व जनपद के उच्चाधिकारियो के द्वारा लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराये जाने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है। जिसके अनुपालन में भगवानपुर थाना क्षेत्र मे सघन चैकिंग की गई तो सलमान पुत्र सलीम अहमद नि0 खेलपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार, नदीम पुत्र वसीर नि0 शाहपुर भगवानपुर, मनोज उर्फ सोनू पुत्र विरेन्द्र कुमार नि0 शाहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, जितेन्द्र उर्फ पिन्टू पुत्र घसीटू नि0 भगवानपुर, आजम पुत्र इस्लाम नि0 करौन्दी द्वारा लॉक डाउन/ कोरोना कर्फ्यू आदेश का उल्लघन करते हुए पाये गये। जिनके विरुद्ध कोविड 19 का उल्लंघन करने पर अन्तर्गत धारा 188 भादवि व 51(ख) आपदा प्रबन्धन अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत किये गये है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!