मनोज सैनी
हरिद्वार। देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते शहर की कई कालोनियां जलमग्न हो चुकी हैं है।
लग रहा है की आसमान से पानी नहीं आफत की बारिश बरस रही है।
कालोनियों में जलभराव का आलम है यह कि अधिकतर लोगों के घरों में अंदर तक पानी घुस गया है और उनका सारा सामान भीग कर खराब हो गया हैं।
लोग इस समस्या के लिए पार्षद से लेकर विधायक, महापौर से लेकर सांसद तक पर आफत की बारिश की तरह बरस रहे हैं।

More Stories
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: कांग्रेस ने नार्को टेस्ट के साथ की सीटिंग जज की अध्यक्षता में निष्पक्ष जांच की मांग।
अंकिता भंडारी हत्याकांड: प्रभावशाली अभियुक्तों के कारण न्याय में बाधा, पारदर्शी व निष्पक्ष हो न्याय।
देश के महापुरुषों गांधी, नेहरू, अंबेडकर आदि पर तथ्यहीन आरोप लगाने वाली सांप्रदायिकता ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगा “युवाग्नि” संगठन।