
मनोज सैनी
हरिद्वार। देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते शहर की कई कालोनियां जलमग्न हो चुकी हैं है।
लग रहा है की आसमान से पानी नहीं आफत की बारिश बरस रही है।
कालोनियों में जलभराव का आलम है यह कि अधिकतर लोगों के घरों में अंदर तक पानी घुस गया है और उनका सारा सामान भीग कर खराब हो गया हैं।
लोग इस समस्या के लिए पार्षद से लेकर विधायक, महापौर से लेकर सांसद तक पर आफत की बारिश की तरह बरस रहे हैं।
More Stories
दो बार नोटिस के बावजूद अभिलेख उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने किया ग्राम प्रधान को निलम्बित।
सूचना महानिदेशक का बड़ा कदम: झूठ फैलाने वालों पर चलेगा कानून का डंडा, साइबर सेल करेगी जांच।
प्रेस क्लब ने आयोजित किया दीपावली मिलन कार्यक्रम, उपहार पाकर खिल उठे प्रेस क्लब सदस्यों के चेहरे।