Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

लोनिवि की भ्रष्ट कार्यप्रणाली से लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर।

मनोज सैनी
हरिद्वार। भाजपा सरकार का दावा है की वह सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम कर रही है मगर उपरोक्त वाक्य सिर्फ बोलने तक ही सीमित रह गए है। इतना ही नहीं भाजपा सरकारें भ्रष्टाचार समाप्त करने को लेकर भी बड़ी बड़ी डींगे हांकते नजर आते है मगर धरातल पर आम जनता को ऐसा कुछ दिखाई नहीं देता।

बात करते हैं राज्य सरकार की निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग वैसे तो अपने भ्रष्ट कारनामों के लिए जानी जाती है मगर अब हरिद्वार लोक निर्माण विभाग की भ्रष्ट कार्य प्रणाली के चलते लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं प्रदेश के मुखिया हो या जनपद के जिलाधिकारी सब उनके ठेंगे पर हैं। मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2021 में आर्यनगर ज्वालापुर की आंतरिक सड़कों का निर्माण किया गया था, निर्माण के समय उपस्थित विभाग के जेई और अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा चंद धन्नासेठों से पैसे लेकर बरसाती पानी की निकासी के लिए बनी नालियों को बंद कर दिया गया। जिस कारण बरसात के पानी की निकासी न होने कारण बरसाती पानी लोगों के घरों में भरने लगा और उनका लाखों का सामान पानी में भीगकर खराब हो गया। जिसकी शिकायत उस समय अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, जिलाधिकारी, हरिद्वार, नगर निगम, हरिद्वार आदि से की गई, मगर किसी के भी कान पर जूं तक नहीं रेंगी। इसके बाद पीड़ित लोगों द्वारा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक लोनिवि के भ्रष्ट कार्यों की शिकायत की गई। मगर उनके आदेशों को भी लोनिवि के अधिकारियों द्वारा धत्ता बताते हुए समस्या का समाधान अभी तक नहीं किया जिस कारण पीड़ित लोग अब हताश और निराश हो गए है। अब तो आलम यह है की उन्हें नरकीय जीवन जीने की आदत हो गई है। फोटो में आप देख सकते हैं की नाली के बंद होने से कैसे बिना बरसात के भी उनके घरों के आगे गंदा पानी भरा पड़ा है। अब उनका कहना है की वे अपनी समस्या की शिकायत करें भी तो कहां करें क्योंकि सभी अधिकारी तो भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, कोई उनकी सुनने वाला नहीं है।

Share
error: Content is protected !!