Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

वकील साहब की रिवाल्वर चोरी मामले में चाचा भतीजा गिरफ्तार, पढिये पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। गंगा स्नान के दौरान गंगा घाट से सहारनपुर के एडवोकेट के कपड़ों में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर समेत हजारों की नगदी उड़ाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर रिवाल्वर को ठिकाने लगाने के प्रयास के दौरान उसके चाचा को भी पुलिस ने दबोच लिया। बताया जा रहा हैं कि आरोपी चाचा ने पुलिस पर कांग्रेसी नेता होने का दबाब डालने का पूरा प्रयास किया, लेकिन पुलिस उसके दबाब में नहीं आ सकी। पुलिस ने आरोपी कांग्रेसी नेता चाचा-भतीजे के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि बीपी चौधरी पुत्र सोहनलाल चौधरी एडवोकेट निवासी मोहल्ला पटेल नगर माल गोदाम रोड थाना कुतुबशेर सहारनपुर यूपी ने 06 जुलाई को कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि खड़खड़ी क्षेत्र स्थित सर्वानंद घाट पर स्नान के दौरान अज्ञात द्वारा उसकी पैंट जिसमें लपेट कर रखे एक मोबाइल फोन, 15 हजार की नगदी, कार की चाबी और लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी कर लिये हैं। जिसकी काफी तलाश की गयी, मगर कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले से एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एएसपी व सीओ सिटी शेखर सुयाल को अवगत कराया गया। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों समेत मुखबिरों की मदद से एडवोकेट का समान चोरी करने वाले आरोपी को वेद निकेतन तिराहे श्मशान घाट रोड खड़खड़ी के पास से दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस टीम ने एडवोकेट की पैंट, कार की चांबी, 15 हजार की नगदी बरामद कर ली। पुलिस आरोपी को पकड़ कर कोतवाली नगर लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम हिमांशु गिरी पुत्र हरि शंकर गिरी निवासी नई बस्ती गोसाई गली भीमगोड़ा कोतवाली नगर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह बाइक से सार्वनंद घाट पर पहुंचा। जहां पर उसने मौका देखकर घाट पर रखे कपड़ो से पेंट चोरी कर निकल गया। पेंट से एक मोबाइल, 15 हजार की नगदी, कार की चाबी और एक रिवाल्वर मौजूद थी। जिसने मोबाइल फोन को गंगा में फेंक दिया और रिवाल्वर को उसने अपने मुंह बोले चाचा मनोहर लाल पुत्र स्व0 रणजीत सिंह निवासी मकान नंबर 59, जोगिया मंडी, निकट कांगड़ा मंदिर, हरकी
पैड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार को बेचने के लिए दे दी है। वह पेंट, कार की चांबी को गंगा में फैंकने के लिए जा रहा था, तभी पकड़ा गया। पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही से उसके मुंह बोले चाचा मनोहर लाल को दबोचते हुए चोरी की लाइसेंसी रिवाल्वर व 11 जिंदा राउंड बरामद कर लिये। चाचा ने कांग्रेसी नेता होने का रौब गालिब करते हुए पुलिस पर दबाब डालने का प्रयास किया लेकिन बिना किसी दबाब में आये पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

Share
error: Content is protected !!