
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। इंटक की राधा कृष्ण धाम, भूपतवाला में हुई प्रदेश स्तरीय बैठक में इंटक के राष्ट्रीय सचिव राजबीर चौहान, गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, इंटक यूथ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष नीरज भंडारी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए वंदना गुप्ता को हरिद्वार महिला इंटक जिलाध्यक्ष व सचिन जॉन को हरिद्वार शहर अध्यक्ष इंटक की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा इंटक हमेशा से मजदूर तबके व रेडी पटरी वालों की लड़ाई मजबूती से लड़ती आया है। संगठन का हरिद्वार मे विस्तार करना कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेगा। राजबीर चौहान ने अपने सम्बोधन मे कहा की इंटक के आज 3 करोड़ से ज्यादा सदस्य पूरे भारतवर्ष मे अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं। जितेंद्र कुमार व नीरज भंडारी ने कहा की वंदना गुप्ता और सचिन जॉन के नेतृत्व मे हमें बहुत अच्छी टीम हरिद्वार जिले मे मिली है। जो 2022 के चुनाव मे अपनी मजबूत भागीदारी निभाएंगे। नवनिर्वाचित इंटक महिला जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता व शहर अध्यक्ष सचिन जॉन ने नई ज़िम्मेदारी मिलने पर संगठन के शीर्ष नेताओ का आभार जताया व ये शपथ ली की वो हमेशा मजदूर व गरीब तबके की आवाज को एक मजबूत मंच प्रदान करेंगे। बैठक मे मंजीत, अनिल ठाकुर, जीतेन्द्र नवानी ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली। बैठक मे तरुण व्यास, सुजीत भारद्वाज, दीपक पाण्डेय, वेदांत उपाध्याय, विधानसभा यूथ अध्यक्ष आकाश भाटी, सेवादल विधानसभा अध्यक्ष नितिन यादव, रमणीक सिंह, शरद कुमार, टिंकू गोस्वामी, करन राणा, महेन्दर, रिंकू, पुनीत आहूजा, आदि उपस्थित थे।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।