
चमोली ब्यूरो
चमोली। वाहन चालक, परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण के साथ साथ सड़क सुरक्षा नियमों और कोविड संक्रमण की जानकारी देने हेतु तहसील थराली में परिवहन कार्यालय की ओर से शिविर लगाया गया। सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी आल्विन राॅक्सी ने बताया कि शिविर में चिकित्सा टीम ने 20 वाहन चालकों का सामान्य स्वास्थ्य जांच की। जिसमें सभी वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण के साथ रक्तचाप की भी जांच हुई। इसके अतिरिक्त वाहन चालकों का कोविड टेस्ट भी किया गया। शिविर में वाहन चालकों को कोविड संक्रमण के प्रति सर्तकता और सावधानी बरतने के उपाय बताते हुए प्रतिदिन सुबह सांय वाहनों को सेनेटाइज्ड करने, बिना मास्क के किसी भी सवारी को गाडी में न बैठाने और स्वयं भी मास्क पहनकर ही वाहन चलाने की सलाह दी गई।
शिविर में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सड़क दुर्घटनाओं से बचने के हेतु ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड और शराब पीकर वाहन न चलाए। इस दौरान चालक एवं परिचालकों को गोल्डन आवर और दुर्घटना की सूचना देने के लिए प्रोत्साहन योजना गुड सेमेरिटन के बारे में भी बताया गया। एआरटीओ ने कहा कि वाहन दुर्घटना होने पर पहला घंटा किसी भी घायल व्यक्ति के लिए गोल्डन आवर होता है और वाहन दुर्घटना की तत्कालिक सूचना देने वालों को गोल्डन योजना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा। शिविर में वाहन चालकों की शंकाओं एवं समस्याओं का समाधान भी किया गया। इस दौरान डा0 योगिता, नायब तहसीलदार थराली आदि मौजूद थे।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।