
मनोज सैनी
हरिद्वार। जनता कैबिनेट पार्टी से हरिद्वार लोक सभा प्रत्याशी भावना पांडेय ने चुनाव से पूर्व लोक सभा चुनाव की तैयारी कर रहे एक विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक संदिग्ध पेन ड्राइव एसएसपी को दी है। जिसमें उन्होंने दावा किया है की पेन ड्राइव में विधायक की काली करतूतों का चिट्ठा है। जिसकी फोरेंसिक जांच जरूरी है।
[yotuwp type=”videos” id=”jglNNID9HzA” ]
मीडिया से बात करते हुए भावना पांडेय ने बताया कि देहरादून में उनके पुराने पते पर एक पार्शल आया था जिसमें एक पत्र के साथ एक पेन ड्राइव भी थी क्योंकि उन्हें लैपटॉप चलाना नहीं आता है तो वह जुबेर नामक व्यक्ति के पास उक्त पेन ड्राइव लेकर गई जिसमें उन्होंने देखा कि इस पेन ड्राइव में एक विधायक की काली करतूत दिखाई दी। जिसमें एक महिला को विधायक जी ये कह रहे हैं की मेरे 2 बच्चे हैं मैं तुमसे कैसे शादी कर सकता हूं। भावना पांडेय ने कहा की कुछ लोग मुझे फंसाने का षडयंत्र कर रहे है। इसलिए मैने पेन ड्राइव वाली वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल न करते हुए सीधे एसएसपी को जांच के लिए दे दी थी। जिसके बाद आज उनके बयान होने हैं।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।