Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

विधि जागरूकता शिविर का आयोजन कर ग्रामवासियों को बताई कानून की बारीकियां

हर्ष सैनी

हरिद्वार। पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा विधि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम सराय के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित शिविर में विद्यालय के बीए एलएलबी अष्टम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को विभिन्न विधिक जानकारियों से अवगत कराया। जिसमें अनुपमा सिंह ने बालश्रम, शैली धीमान ने घरेलू हिंसा, ईशा ने दहेज प्रथा, शाहरुख सिद्दकी ने चोरी, चारु कटारिया ने साइबर अपराध, मोनिषा ने संस्कृति का अधिकार, मुन्तजिर राणा ने भरण पोषण, पूर्वा वर्मा ने श्रमिक महिलाओं के अधिकार, सिद्धान्त ने लोक अदालत, माहीन ने शिक्षा का अधिकार, अंजली ने बाल विवाह, रिपुंजय शास्त्री ने गिरफ्तार के वक्त अधिकार, वर्षा ने मानहानि, व सुभांशु, अर्पित अग्रवाल, शिवानी, अविलाश, तरकश ने भी अपने विचार रखे।

इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य अशोक तिवारी ने कहा कि विधिक जागरूकता बीए एलएलबी अष्टम सेमेस्टर में पाठ्यक्रम के रूप में सम्मिलित है। इसीलिए विधि के छात्रों द्वारा विधि के विभिन्न प्रावधानों को आज गाँव सराय में एक जागरूकता शिविर के माध्यम से विभिन्न प्रावधानों एवम कानून के विभिन्न पहलुओं के बारे में ग्रामवासियों को और आस-पास के एकत्रित सभी गणमान्यों को अवगत कराया गया है। जैसे दहेज प्रथा, सूचना का अधिकार, चैक बाउंस साइबर क्राइम, इत्यादि मामलों के प्रावधानों से और उनकी प्रकिया से सभी को कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा अपने-अपने विषयों से गाँव वासियों को अवगत कराया गया है। और में बच्चों के भविष्य की शुभकामनाओं के माध्यम से इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ और आर्शीवाद देता हूं कि ये सभी छात्र-छात्राएं भविष्य में अपने कानूनी ओधो पर अपने-अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे।

प्रबंधक कमल किशोर शर्मा एवम कालेज के निदेशक शिवम शर्मा ने बताया कि विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से गांव गांव में जाकर विधिक छात्रों द्वारा विधि की बारीकियों से समाज के प्रति उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया।

शिविर का संचालन हरीश(हर्ष) सैनी और वंदना शुक्ला ने संयुक रूप से किया। मौके पर ग्राम प्रधान शकील अहमद, उदयभान यादव, शिक्षिकाओं में शीतल चौहान, दिव्यांशा भारद्वाज व ग्रामीण मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!