Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

विपणन निरीक्षक ने किसान को बताया किराये का टट्टू, किसानों ने की क्रय केंद्र से हटाए जाने की मांग, देंखे वीडियो

सनत शर्मा
बहादराबाद। बहादराबाद क्रय केंद्र पर लगभग 20 दिन से किसान परेशान है। किसानों ने आज सोमवार को क्रय केंद्र पर जाकर विपणन निरीक्षक निधि अरोड़ा से बात करनी चाही तो उल्टा अधिकारी निधि अरोड़ा ने किसानों को ही किराए का टट्टू बता दिया। बता दें कि बहादराबाद क्रय केंद्र पर धान का सही तोल नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते किसान परेशान हैं।

आज सोमवार को किसानों ने एकत्रित होकर अधिकारी से बात करनी चाही लेकिन क्रय केंद्र के अधिकारी विपणन निरीक्षक निधि अरोड़ा द्वारा किसानों को किराए का टट्टू बताते हुए कहा कि आप लोग परेशान कर रहे हैं और कहा कि तुम किसान गोदाम मालिक के किराए के टट्टू हो इसलिए मुझे परेशान कर रहे हो।

वहीं किसान अरविंद कुमार सिंह, बलराम सिंह, मनजीत सिंह, अर्जुन सिंह, अजय कुमार, विनोद शर्मा, गौरव शर्मा, महेश कुमार आदि किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर लाइन में लगे हुए थे लेकिन कम लेबर होने के कारण 1 दिन में लगभग 2 ट्रैक्टर ट्रॉली ही तोल होता है क्योंकि उसी गोदाम पर सरकारी खाद्य गोदाम भी खुला हुआ है जिसमें दोनों केंद्रों पर एक ही लेबर काम कर रही है जिसके चलते किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और क्रय केंद्र के अधिकारी किसानों के साथ बदसलूकी करते हैं साथ ही बदतमीजी से भी पेश आते हैं। क्रय केंद्र पफ आए दिन किसानों के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार होता रहता हैं जबकि सरकार कहती है कि किसानों को किसी भी तरीके की कोई परेशानी नहीं होगी। यह अन्नदाता का देश है और आप लोग क्रय केंद्र पर जाएंगे। अपने धान को बेचिये लेकिन जब क्रय केंद्र के अधिकारी किसानों के साथ बदतमीजी करेंगे तो जो किसान पहले ही प्राकृतिक आपदा की मार से टूटा हुआ है, उस पर अधिकारी के ऐसे बोल जिससे क्षेत्र के किसानों में काफी रोष है। किसानों का कहना है कि निधि अरोड़ा विपणन निरीक्षक जैसे अधिकारी को बहादराबाद क्रय केंद्र से तत्काल हटाया जाए और किसी अच्छे अधिकारी को यहां पर नियुक्त किया जाए।

Share
error: Content is protected !!