मनोज सैनी
हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया कि जनपद हरिद्वार अन्तर्गत निवासरत आम जनमानस की सुविधा हेतु जिला कार्यालय, हरिद्वार द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत करने हेतु जिला कार्यालय परिसर, रोशनाबाद हरिद्वार में स्थित कमरा नम्बर-322 में स्वयं उपस्थित होकर लिखित रूप में शिकायत दर्ज की जा सकती है तथा आम जन मानस की सुविधा हेतु व्हाॅटसएप मो0नं0 9068688840 पर भी ऑन लाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है, ताकि लिखित एवं व्हाॅटसएप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जा सके।
व्हाॅटसएप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों हेतु डा0 हरि बल्लभ कुनियाल, सलाहकार, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, हरिद्वार एवं लिखित रूप से प्राप्त शिकायतों हेतु श्री राजन, कनिष्ठ सहायक, आबकारी विभाग, हरिद्वार को नामित किया गया है। लिखित एवं व्हाॅटसएप के माध्यम से प्राप्त समस्त शिकायतों का लेखा-जोखा श्री राजन, कनिष्ठ सहायक, आबकारी विभाग, हरिद्वार द्वारा रखा जाएगा एवं प्रतिदिन प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों को शिकायत पंजिका में दर्ज करते हुए जिलाधिकारी के अवलोकन/आदेशार्थ प्रस्तुत करेंगे।
साथ ही आम जनमानस द्वारा दर्ज करायी गयी समस्त शिकायतों को शिकायत पंजिका में दर्ज करते हुए उक्त शिकायतों के निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभागों को प्रेषित करने तथा उक्त शिकायतों पर विभागों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट/आख्या कमरा नम्बर 322 में प्रभारी अधिकारी (शिकायत) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।