
हल्द्वानी। रविवार को पुलिस विभाग तथा स्टेट बैंक शाखा, मुखानी की संयुक्त पहल पर हीरा नगर योग पार्क में हरेले पर्व पर पौधारोपण किया गया।
शाखा प्रबंधक श्री निवास ने कहा कि वृक्ष हमारी धरती का श्रृंगार है जब धरती हरयाली से सजती है सुख की अनुभूति होती। हम अपने परिजनों की स्मृति में श्रीवृक्ष लगाएं तथा पर्यावरण संतुलन की दिशा में अपने दायित्व का निर्वहन करें। इस अवसर पर नीम, चम्पा, बेलपत्र, गुडहल, गुलमोहरी आदि के दर्जनों पौधे रोपे गए। तथा इन पौधों की सुरक्षा एवं देख-भाल का संकल्प भी लिया गया।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।