
मनोज सैनी
हरिद्वार। कोरोना के कारण लगे लॉक डाउन के चलते सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान लगभग 2 माह से बंद चले आ रहे हैं। ऐसे में व्यापारियों के सामने घर चलाना दूभर हो गया है। अनेक व्यापारी अपने घर पर एक समय का भोजन भी नहीं जुटा पा रहे हैं। अब जबकि कोरोना संक्रमण की दर कम हो रही है तथा हरिद्वार जनपद में कोरोना केस भी लगभग ना के बराबर है। सरकार को अपने स्तर पर तथा अपनी ही गाइडलाइन के अनुसार बाजार खुलवा देना चाहिए। परंतु बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आज मजबूरी में व्यापारी को कोविड-19 को ध्यान में रखकर सरकार के समक्ष बाजार खोलने की मांग कर रहे हैं तो उन पर मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं। यह हिटलर शाही दिखाकर सरकार व्यापारियों को डरा रही है। जबकि तमाम अनेक संस्थाएं गरीबों की मदद कर रही हैं जो कि सरकार को करनी चाहिए।
ऐसी परिस्थिति में सरकार को तमाम लघु व्यापारीयों तथा बाजार में दुकानदारों के लिए सहायता करनी चाहिए तथा अपना पूरा सहयोग व्यापारियों को देना चाहिए। परंतु सरकार व्यापारियों के साथ कौन सी दुश्मनी निकाल कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है।किसके इशारे पर कर रही है।
इस पर प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महापौर अनिता शर्मा, प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी, महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे,पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने संयुक्त रूप से कहा है कि यदि शीघ्र ही व्यापारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए तथा उनका उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस व्यापारियों के साथ सड़कों पर उतरेगी और सरकार को व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने देगी।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।