
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के पदाधिकारियों द्वारा कटहरा बाजार ज्वालापुर में लगाए गए तीन दिवसीय आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड शिविर का आज समापन हो गया। इस दौरान आयोजित शिविर में लगभग 400 व्यक्तियों ने अपने आयुष्मान कार्ड के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। इस मौके पर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा ने बताया कि आज अंतिम दिन के शिविर में कोरोना गाइडलाइन्स के नियमों का पालन करते हुए 195 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाये गए। वहीं शेष लोगों के कार्ड भी जल्द मिल जाएंगे। सरकार द्वारा अस्पताल में उपचार हेतु 500000/-तक के इलाज का खर्च मुफ्त होता है। इसके प्रति जागरूकता हेतु समय समय पर अलग अलग क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु शिविर लगाए जा रहे है जिससे हर क्षेत्र के लोग इसका लाभ ले सकें। कल सोमवार 18 जनवरी को शिविर सर्राफा बाजार ज्वालापुर में सर्राफा बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष अनुज मेहता के द्वारा लगाया जाएगा। इसके उपरांत आगे शिविर 3 दिन के लिए रानीपुर मोड़ क्षेत्र मे लगाया जायेगा। जिसका संचालन वहां के व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार व महामंत्री पंकज माटा द्वारा किया जायेगा। शिविर में सहयोग करने वालो में अनिरुद्र मिश्रा, गौरव गोयल, अमित शर्मा, उपस्थित रहे ।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद जागा जिला प्रशासन, डीएम/एसएसपी ने मां मनसा देवी से हरकी पौड़ी तक पद यात्रा करते हुए किया निरीक्षण, दिए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश।