
सनत शर्मा।
बहादराबाद। बहादराबाद व्यापार मण्डल की एक बैठक कार्यालय पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कथूरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सरकार के फ़ैसले का विरोध किया। जिसमें कहा गया की जब फ़ैक्ट्री खुली है शराब के ठेके खुले है तो क्या केवल दुकानदार ही कोरोना फैला रहे है क्या? बैठक में मांग की गई की दुकाने भी शाम सात बजे तक खुलनी चाहिए व चार धाम यात्रा स्थगित करने के चलते व्यापारीयो को अब आर्थिक पैकेज दिया जाना चाहिए।
बैठक में बहादराबाद व्यपार मंडल अध्यक्ष अनिल कथूरिया ने कहा की सब कुछ खुला रहेगा और केवल कुछ दुकाने दो बजे से बंद करने का क्या औचित्य है? जब कर्फ्यू शाम सात बजे से है तो दुकाने भी शाम सात बजे तक खुलनी चाहिए। सरकार के ढुलमुल रवैये के चलते पुरे उत्तराखंड में कोरोना का विस्फोट हो गया। किसी भी व्यापारी को कुम्भ का भी कोई लाभ नहीं मिला। व्यापारी की हालत और ख़राब हो गयी। अब सरकार ने अपने पाप छिपाने को चार धाम यात्रा पर भी ऐसे क़ानून लगा दिए की किसी भी सूरत में यात्री ना आ सके। अनिल कथूरिया ने कहा की सरकार को तत्काल व्यापारियों की आर्थिक सहायता करनी चाहिए। सरकार के ज़िम्मेदार मंत्रियों को कुम्भ की ज़िम्मेदारी लेते हुए अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए। ना तो कुम्भ हुआ ना व्यापारी को लाभ हुआ ना यात्री आए, बस भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। एक बार फिर दुकानदारो को बर्बाद करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। बैठक में मुख्य रूप से व्यापारी नेता संजय भारती, नरेश सरकार, उमेश भारद्वाज, नितिन गोयल, इरशाद अहमद, दिलशाद अहमद, पंकज चौहान आदि अनेक व्यापारी शामिल हुए।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।