
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा के नेतृत्व में व्यापार मंडल की इकाइयों को साथ लेकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए कटहरा बाजार चौक से गुरुद्वारा रोड तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। अनेकों व्यापारियों ने वंदे मातरम् और भारत माता की जय के उदघोष के साथ तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया एवं उसके पश्चात बाजारों में प्रत्येक दुकान पर तिरंगा झंडा लगाया गया।
शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता और शहर महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि हमें अपने माननीय प्रधानमंत्री जी पर गर्व है जिन्होंने हर घर तिरंगा अभियान चलाकर पूरे भारत वर्ष में हर घर, दुकान, ऑफिस, सार्वजनिक स्थानों पर उत्सव जैसा वातावरण उत्पन्न पर दिया है, चारों ओर हमारी शान तिरंगा ही तिरंगा शोभायमान हो रहा है। हम शहर ज्वालापुर के समस्त व्यापारी बंधुओं की ओर से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करते है।
तिरंगा यात्रा में कमल अरोड़ा, सुमित अग्रवाल, गौरव गोयल, सुमित दरगन, गौरव जयसिंह, पंकज वर्मा, वासु मेहता, राजीव चौहान, शाहिद, अनूप वर्मा, शिवम अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल चंद्र मनचंदा, संदीप संसरिया ने प्रतिभाग किया।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।