
मनोज सैनी
हरिद्वार। चंद्राचार्य चौक में पथ प्रकाश व्यवस्था व नालों के टूटे स्लैब को लेकर न्यू हरिद्वार चन्द्राचार्य चौक व्यापार मंडल के व्यापारियों द्वारा मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम हरिद्वार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में न्यू चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने बताया कि विगत कई महीनों से चन्द्राचार्य चौक के आस पास नालों के स्लैब टूटे पड़े है जिस कारण पैदल चलने वाले नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है तथा दुर्घटना की लगातार आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि चूंकि बरसात में इन क्षेत्र में जल भराव भी होता है, ऐसे में आने वाले बरसात के मौसम में जल भराव के समय टूटे स्लैब के कारण दुर्घटनाओं का होना निश्चित है।
महामंत्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि 8 माह पूर्व भी मुख्य नगर अधिकारी को उक्त समस्या से सन्दर्भित लिखित में शिकायत की गयी थी परंतु अब तक भी नगर निगम अधिकारियों द्वारा उक्त समस्या पर कोई संज्ञान नही लिया गया। उपाध्यक्ष अनूप सिद्धू ने कहा कि कोढ़ में खाज का काम क्षेत्र की लचर पथ प्रकाश व्यवस्था करती है। शाम होते ही क्षेत्र में अंधेरा हो जाता है ऐसे में आये दिन अंधेरे में टूटे स्लैब के कारण कई ग्राहक चोटिल हो चुके है।
कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी ने कहा कि शहर का प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र होने के बावजूद भी अधिकारी क्षेत्र की समस्याओं के प्रति उदासीन बने हुए है जिस कारण व्यापारियों में रोष है।
समस्त व्यापारियों ने कहा कि यदि क्षेत्र से सम्बन्धित समस्याओ के कारण कोई दुर्घटना होती है तो उसकी समस्त ज़िम्मेदारी विभाग की होगी और फिर व्यापारी आंदोलन पर मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में दीपांकर चक्रपाणि, सानिल असीजा, मुनीश गर्ग, हैदर नक़वी, निखिल अग्रवाल, योगेश वाधवा, राहुल अग्रवाल, सिद्धेश्वर चौहान, जलालुद्दीन, सुरेश सिंह, धर्मेंद्र मिगलानी, संजीव शर्मा, प्रेम थापा, संजीव शर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।
More Stories
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।