Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष ने की पॉड टैक्सी रूट को की परिवर्तित किए जाने की मांग। मुख्यमंत्री धामी को सौंपा ज्ञापन।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल हरिद्वार के अध्यक्ष राजीव पराशर ने हरिद्वार आए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन देकर पॉड टैक्सी रूट पीआरटी परियोजना के रूट को परिवर्तित किए जाने एवं आगामी कॉरिडोर योजना में हरिद्वार के नवीन स्वरूप के संबंध में ज्ञापन देकर हरिद्वार के व्यापारियों की जन भावनाओं से उन्हे अवगत कराया।

सोमवार को हरिद्वार आए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से हरिद्वार शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पराशर ने संक्षिप्त मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन देते हुए बताया कि पॉड टैक्सी रूट परियोजना की डीपीआर हरिद्वार नगर की मूलभूत संरचना को ध्यान में रखकर नहीं बनाई गई है। कहा कि परियोजना के प्रस्तावित अपर रोड मार्ग के एक और सटा हुआ मनसा देवी पर्वत शिवालिक पर्वत स्थित है जो की एक कच्चा पहाड़ है, जिससे कि समय-समय पर भारी भूस्खलन होता रहता है। अभी 2023 के जुलाई माह में ही कई बार अपर रोड के बुरे की खोल वह भीमगोडा काली मंदिर के पास एवं कांगड़ा मंदिर के पास भी भारी भूस्खलन हुआ था जिससे कई दिनों तक अपर रोड मार्ग शासन को यात्रियों व स्थानीय निवासियों की आवाजाही को रोकना पड़ा व रेलवे मार्ग भी कई दिनों तक बाधित रहा। जिसकी जानकारी हरिद्वार जिलाधिकारी महोदय को भी है जिसमें स्थानीय व्यापारियों व निवासियों का नुकसान भी बहुत हुआ था। महोदय ऐसे में उक्त मार्ग से पॉड टैक्सी एवं कॉरिडोर को लाना व उक्त मार्ग पर पाँड टैक्सी के स्टेशन बनना निश्चित ही भारी तबाही को न्योता देने जैसा होगा। ज्ञापन में बताया कि हरिद्वार में वर्ष भर विभिन्न पर्वों पर यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों की भीड़ भाड़ भी रहती है ऐसे में यदि उक्त योजना का ट्रैक व स्टेशन बनाया जाता है तो भारी भीड़ के समय भूस्खलन होने पर जान माल की भारी हानि होना अवश्य ही नुकसान देह हो सकता है। अतः जनहित में पॉड टैक्सी एवं कॉरिडोर के मार्ग को भी मां गंगा जी के समानांतर खाली पड़ी भूमि से बनाया जाना सही होगा। वही रूट परिवर्तन करने से जान माल की सुरक्षा होने के साथ-साथ मां गंगा जी के साथ खाली पड़ी सरकारी भूमि होने से योजना की लागत व मुआवजे की राशि की भी बचत होगी। जिससे राजकोष पर दबाव भी काम पड़ेगा। ज्ञापन में बताया कि पूर्व मे हुए व्यापारी सम्मेलन में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी व स्वयं माननीय सांसद हरिद्वार की उपस्थिति में आपको एक ज्ञापन देकर हरिद्वार के व्यापारियों की भावनाओं से अवगत कराया गया था जिसमें मुख्यमंत्री जी आपके द्वारा मौके पर ही आपने अभिभाषण के दौरान अपर मुख्य सचिव शहरी विकास व आवास विभाग उत्तराखंड शासन की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने की घोषणा की गई थी जिसमें उक्त योजना पर व्यापारियों की सहमति होने पर ही आगे क्रियान्वयन की बात कही गई थी। महोदय अभी तक उक्त समिति बनाए जाने की कोई भी सूचना शहर व्यापार मंडल हरिद्वार को प्राप्त नहीं हुई है। अतः आपसे अनुरोध है कि हरिद्वार के व्यापारियों की जन भावनाओं एवं सभी बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। ज्ञापन के अंत में माननीय मुख्यमंत्री से दो पहिया वाहन की पार्किंग व्यवस्था शिव मूर्ति चौक से लेकर हर की पौड़ी हरिद्वार तक के बीच मल्टीप्लेक्स पार्किंग बनाए जाने की मांग की गई है।

Share
error: Content is protected !!