Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

व्हाट्सएप के माध्यम से करते थे देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने धर दबोचा

ब्यूरो
रुद्रपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से देह व्यापार का धंधा करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर देह व्यापार करने वाली 2 महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य को सूचना मिली की कुछ महिलाओं व पुरुषों द्वारा रुद्रपुर शहर में अनैतिक देह व्यापार का कार्य किया जा रहा है। जिनके द्वारा मोबाइलों के माध्यम से युवतियों की फोटो को वाट्सएप के माध्यम से भेज कर युवतियों के दाम लगाकर अनैतिक धंधा किया रहा है।

उक्त सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की विशेष टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए जनता इंटर कॉलेज के पास से 2 महिलाओं सहित 4 आरोपियों विप्लव पुत्र युसूफ खान निवासी एफ-80 जवाहर पार्क खानपुर दक्षिण दिल्ली हाल निवासी आवाज विकास रुद्रपुर (उम्र 32 वर्ष), सुकुमार सरकार पुत्र श्री मनेंद्र सरकार निवासी वार्ड नंबर 2 मोतीपुर बुक्सोरा दिनेशपुर अनपद उधम सिंह नगर हाल निवासी आवास विकास रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर (उम्र 32 वर्ष), प्रिया पत्नी अभय डाली निवासी ग्राम खुरपया बंडिया वार्ड नंबर 2 किच्छा जनपद उधम सिंह नगर हाल निवासी गोल मढैया ट्रॉजिट कैंप रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर (उम्र 22 वर्ष), राखी बेगम उर्फ लवली पत्नी विप्लव खान निवासी एफ 80 जवाहर पार्क खानपुर दक्षिण दिल्ली हाल निवासी आवास विकास रुद्रपुर उधम सिंह नगर (उम्र 30 वर्ष) को अनैतिक व्यापार करते पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से मोबाइल बरामद हुए। मोबाइलों में ग्राहकों को कई युवतियों की फोटो भेज कर युवतियों के दाम लगाकर पेटीएम के माध्यम से पैसे लिए जाते थे, जिनके विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त शातिर किस्म के है जिनके सम्बन्ध में अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है।

Share
error: Content is protected !!