Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

“शक्ति दिवस” के रूप में मनाया कांग्रेसियों ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का जन्म दिन, कहा मजाक बनकर रह गया प्रदेश का विकास

हरिद्वार ब्यूरो

हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा आज भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी जी का जन्मदिन *शक्ति दिवस* के रूप में सुभाष घाट स्थित कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।इंदिरा जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डा.संजय पालिवाल व पूर्व विधायक अमरीश कुमार ने इंदिरा जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि जिस महिला का डंका पूरे विश्व में रहा आज हम उनका जन्मदिवस मना रहे है। हमें इंदिरा जी के बताऐ रास्ते पर चलें यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज हम उन्हें नमन करते हैं।

महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी 1964 से 1977 तक लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनी तथा चौथी बार 1980 में बनी परंतु 1984 में उन्हीं के रक्षक ने गोली मारकर हत्या कर दी। वे लगातार 15 वर्षों तक प्रधानमंत्री रहकर विश्व में आयरन लेडी के रूप में मशहूर हुई 1971 में पाकिस्तान पर हमला करके बांग्ला देश को आजाद कराना बहुत बड़ी उपलब्धि रही। जबकि अमरीका ने अपना सातवां बेड़ा भारत के खिलाफ उतार दिया था इंदिरा जी डरी नहीं और अमेरिका के घुटने टिका दिए ऐसी निडर और स्वाभिमानी देवी को हम पुष्पांजलि अर्पित करते हैं।
पूर्व न.पा.अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी व पूर्व जिलाध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा कि इंदिरा जी ने जनहित में सभी प्राइवेट बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया तथा गांव-गांव में मिनी बैंकों की स्थापना की परंतु आज सभी बैंकों का विलय कर बैंकों को दिवाला निकाल जा रहा है। जनता की गाढ़ी कमाई बैंको द्वारा लूट ली गई है भारत का नागरिक अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा। अपना पैसा भी बैंकों से निकाल रहा है जनता का विश्वास बैंकों से उठ गया है। प्रदेश महासचिव सतीश कुमार तथा श्रमिक नेता राजबीर चौहान, पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने संयुक्त रुप से कहा कि इंदिरा जी ने महिलाओं को उनका सम्मान दिलाया। क्षेत्रों में महिलाओं को बराबर भागीदारी हिस्सेदारी रही परंतु आज महिलाओं पर जुल्म/अत्याचार हो रहे हैं उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। चौधरी बलजीत सिंह तथा पूर्व प्रदेश सचिव महेश राणा ने कहा कि इंदिरा जी ने 20 सूत्री कार्यक्रम तय किए तथा उन पर अमल करते हुए सखती के साथ उन को लागू किया। सरकारी विभागों में छापेमारी की तथा उनको भी 20 सूत्री कार्यक्रम लागू करने पर मजबूर किया जो पूर्णतया जनहित में थे। नगर ज्वा.अध्यक्ष यशवंत सैनी, ब्लाक आध्यक्ष रवि कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र एडवोकेट ने संयुक्त रूप से कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग जो पिछले माह पूरा होना था वो आने वाले कुम्भ में भी शुरू हो जाए ऐसी उम्मीद नहीं है। गंगा के नाम पर करोड़ों रुपए बहाये जा रहे हैं सीवर भी गंगा में सीधी बह रही है। प्रदेश का विकास मजाक बनकर रह गया है।कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामयश सिंह, कैलाश प्रधान, गुलवीर सिंह, तहसीनअंसारी पार्षद, जफर अब्बासी पार्षद, शाहनवाज कुरैशी, अजय शर्मा सभासद, प्रदीप अग्रवाल, दिनेश पुंडीर,अशोक उपाध्याय, सुनील कुमार सिंह, आशीष शर्मा, नीलम शर्मा, जगदीप असवाल, करण सिंह राणा, हरद्वारी लाल,पंडित नवीन शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, मोहन राणा,राजेंद्र श्रीवास्तव, नीलम शर्मा, सनी मल्होत्रा, त्रिपाल शर्मा, सत्यजीत, संदीप कुमार, हरेराम आदि उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!