हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। आजकल शहर के युवाओं में खुलेआम गुंडागर्दी करने के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। अभी विगत दिनों 20 रुपये के लिये आपस में युवाओं में हाथपाई का सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया था। इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक बेखौफ होकर खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए एक युवक की सरेआम पिटाई कर रहे हैं।
इतना ही नहीं युवकों ने पिटाई की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी है। वायरल वीडियो रानीपुर मोड़ स्थित मेडिकल स्टोर के सामने का है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पीटने वाला युवक अपनी महिला साथी के साथ ऊपरी मंजिल से नीचे आया था कि पहले से ही नीचे खड़े युवकों ने पहले उससे कुछ बातचीत की फिर उस युवक पर बेखौफ होकर ताबड़ तोड़ हमले किये जिससे युवक को गंभीर चोटे भी लगी है। दिलचस्प बात यह है कि जिस जगह पर युवकों ने बिना पुलिस के डर से सरेआम युवक की पिटाई की वहीं चन्द कदमों पर ही 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है। लेकिन युवकों के हौंसले इतने बुलन्द है कि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं लगा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर मारपीट की जो घटना देखी जा रही है वो 10 दिसम्बर है।

More Stories
डॉ हरक सिंह रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महारैली की समीक्षा।
एसआईआर (SIR)की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा। कहा बीएलए अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क, समन्वय और संवाद स्थापित करें।
14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली “वोट चोर-गद्दी छोड़” महारैली में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे कूच।