Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

शहर में युवा पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम कर रहे हैं गुंडागर्दी, कई युवकों ने मिलकर की एक युवक की खुलेआम पिटाई

हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। आजकल शहर के युवाओं में खुलेआम गुंडागर्दी करने के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। अभी विगत दिनों 20 रुपये के लिये आपस में युवाओं में हाथपाई का सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया था। इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक बेखौफ होकर खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए एक युवक की सरेआम पिटाई कर रहे हैं।

 

https://youtu.be/Pk1Qv5uvDG8

इतना ही नहीं युवकों ने पिटाई की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दी है। वायरल वीडियो रानीपुर मोड़ स्थित मेडिकल स्टोर के सामने का है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पीटने वाला युवक अपनी महिला साथी के साथ ऊपरी मंजिल से नीचे आया था कि पहले से ही नीचे खड़े युवकों ने पहले उससे कुछ बातचीत की फिर उस युवक पर बेखौफ होकर ताबड़ तोड़ हमले किये जिससे युवक को गंभीर चोटे भी लगी है। दिलचस्प बात यह है कि जिस जगह पर युवकों ने बिना पुलिस के डर से सरेआम युवक की पिटाई की वहीं चन्द कदमों पर ही 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है। लेकिन युवकों के हौंसले इतने बुलन्द है कि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं लगा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर मारपीट की जो घटना देखी जा रही है वो 10 दिसम्बर है।

Share
error: Content is protected !!