
ब्यूरो
बागेश्वर। जनपद बागेश्वर में पिछले दिनों शादी से ठीक पहले फिल्मी अंदाज में अपने प्रेमी के साथ फुर्र होने वाली दुल्हन प्रेमी संग विवाह कर आ गईं हैं। जानकारी मिली है कि फुर्र हुई दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ अल्मोड़ा के एक मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के सात फेरे लिए जिसके बाद दोनों नव वर-वधू बागेश्वर स्थित डोबा गांव लौट आए। शादी के बाद जहां दोनों प्रेमी-प्रेमिका काफी खुश हैं वहीं उनकी यह शादी समूचे क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों एक दूसरे के साथ पिछले छः वर्षों से प्रेम प्रसंग में थे, परंतु घर वाले इस रिश्ते से नाखुश थे, इसी कारण दोनों को भागकर शादी करनी पड़ी। बताते चलें कि बागेश्वर जिले के सातगांव में बीते 16 अप्रैल को उस वक्त हड़कंप मच गया था जब महिला संगीत में ठुमके लगाने के बाद अचानक दुल्हन डोबा गांव निवासी अपने प्रेमी बलवंत सिंह टगड़िया के साथ फरार हो गई। रविवार को बारात आने से चंद घंटे पूर्व दुल्हन के फरार हो जाने से जहां परिजन सकते में आ गए थे वहीं घर की इज्जत बचाने के चक्कर में उन्होंने दुल्हन की नाबालिग बहन की शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने जैसे तैसे परिजनों को समझाकर नाबालिग की शादी रुकवाई थी। उधर दूसरी ओर शादी से ऐन वक्त पहले फुर्र हुई दुल्हन ने मंगलवार को बागेश्वर जिले के डोबा गांव निवासी अपने प्रेमी बलवंत सिंह टंगड़िया के साथ हिंदू रीति-रिवाज में सोमेश्वर के खड़केश्वर शिव मंदिर में शादी रचा ली है। इस विवाह समारोह को आचार्य हरीश चंद्र लोहनी ने संपन्न कराया।
More Stories
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।