
मनोज सैनी
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के पर्यवेक्षण में ज्वालापुर पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन की चेकिंग की गई जिसके फलस्वरूप चेकिंग के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने पर 3 अभियुक्तों विष्णु शर्मा पुत्र रमेश कुमार निवासी गली नंबर 5 खन्ना नगर कोतवाली ज्वालापुर, (उम्र 27 वर्ष), सौरव यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी गोल गुरुद्वारा सी-सात ज्वालापुर (उम्र 33 वर्ष), गौरव यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी उपरोक्त (उम्र 37 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध कोतवाली ज्वालापुर में धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक इंद्रजीत राणा, कॉ0 सतवीर, भरत, नीरज, लखन सिंह शामिल थे।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।