
शशांक गुप्ता
हरिद्वार। कुम्भ 2021 अपने चरम पर है और कुम्भ का दूसरा शाही स्नान कल यानी 12 अप्रैल को होने वाला है। दूसरे शाही स्नान से पूर्व ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र गिरी जी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जहां पूर्व के कुम्भ में कुम्भनगरी में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ आती थी कि नगर की गलियां, पार्किंग व होटल धर्मशालायें फुल हो जाती थी तथा शहर में पैर रखने की जगह भी नहीं मिल पाती थी।
वहीं इस बार मुख्य शाही स्नान से पूर्व सरकार व स्थानीय मेला प्रशासन व जिला प्रशासन के कड़े दिशा निर्देशों व कोरोना नियमों के चलते कुम्भनगरी में इक्का दुक्का श्रद्धालुओं को छोड़कर दूर दूर तक श्रद्धालु दिखाई नहीं दे रहे हैं। हर की पैड़ी के समीप बनी दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग जहां पैर रखने की जगह नहीं होती थी वह भी आज शाम तक खाली दिखाई दी। वहीं कुम्भनगरी में जहां देखो मेला ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी व अधिकारी ही भीड़ के रूप में दिखाई दे रहे हैं।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।