Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

शिक्षा से वंचित सैकड़ों बच्चों की जिन्दगी बदल रही है नीरारुण फाउंडेशन

ब्यूरो

हरिद्वार। साफ-सुथरे स्कूली यूनिफार्म में स्कूल जाते बच्चों को कई निगाहें हसरत भरी नजर से देखती हैं। काश हम भी स्कूल जाते। यह दर्द उन बच्चों का है, जिनके पास न किताब होती है, न कॉपी। समय-समय पर शहर की कुछ सामाजिक संस्थाएं ऐसे बच्चों के बीच कॉपी-किताब का वितरण करती रहती हैं। मंगलवार को सामाजिक संस्था नीरारुण फाउंडेशन (कौशिक आर्टस एंड क्रिएशन) ने जरूरतमंद बच्चों को सभी विषयों की किताबें, कॉपियां, डायरी, स्टेशनरी, और स्कूल यूनिफार्म निःशुल्क प्रदान की। इस अवसर पर संस्था द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे अतिथियों के रूप में पार्षद शुभम मंडोला, अक्षय गोयल, नितिश वालिया, मलकीत सिंह, अनमोल गर्ग, आशुतोष कौशिक, राहुल आनंद, अंकुर सहदेव, जतिन खुराना सहित कई अतिथियों से शिरखत की। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार रखे और संस्था की सरहाना करते हुए कहा की नीरारुण फाउंडेशन शिक्षा से वंचित सैकड़ों बच्चों की जिन्दगी बदल रही है। जिसमें आज कनखल के 70 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं और अपने भविष्य की तकदीर गढ़ रहे हैं। इस अवसर पर नीरारुण फाउंडेशन के डारेक्टर डॉ. ए.के कौशिक ने कहा की हमारी संस्था के द्वारा शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नीरारुण फाउंडेशन दो वर्षों से कार्य कर रहा है और बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया की फिलहाल 70 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। ये बच्चे स्कूल नहीं जाया करते थे संस्था के संचालन से इलाके के बच्चों में पढ़ाई को लेकर रुझान बढ़ा रहा है। इस अवसर पर नीरारुण फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्णा कौशिक ने कहा की हमें खुशी हो रही है कि हमारी संस्था नीरारुण फाउंडेशन ने 2 वर्ष पूरे कर लिए हैं और तीसरा सत्र प्रारंभ कर दिया है जिसमें हम 70 वंचित बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया की हमारी संस्था ने सभी बच्चों को सभी विषयों की किताबें ,कॉपियां, स्टेशनरी, स्कूल यूनिफॉर्म,डायरी और स्कूल यूनिफार्म निःशुल्क प्रदान करते हुए नया सत्र का प्रारंभ होने के उपलक्ष में हमने अपने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और उन्हीं के द्वारा बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित करके उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर नीरा कौशिक, दिव्या कौशिक, शिवांग मल्होत्रा, रविंदर सिंह, सताक्षी कौशिक, चैतन्य कौशिक, फिरोज अख्तर, संस्था की शिक्षिकाओं में

आरती, खुशी दुआ, सौम्या जैन, रिचा, रीना व अन्य सहकर्मी रुचि, पूजा, नेहा, आयुषी, रुतम आदि मौजूद रहे।

इन बच्चों निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही संस्था
ऋषभ, आकांक्षा, अवंतिका, आयुष, मीनाक्षी, राजकुमारी, सिया, जिया, अनुभव, शिवम, प्रतीक, आराध्या, श्रद्धा, आरुषि, अवनी, रिद्धिमा, सोनम, ताशवी, शीष, यशिका, अनुष्का, शिवांश, निशा सरकार, आलोक सरकार, कृष्णा सरकार, कार्तिक लोधी, अनन्या, परम, आकृति, रोहित, वैदिक, अंजलि, आरव, राधिका, मानव, कृष्णा, कशिश, परी, दीक्षा, अनमोल, राजनंदनी, इशिका, आदित्य पाल, रणवीर, अनाया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!