
मनोज सैनी
हरिद्वार। शिवडेल स्कूल में इस विश्वास पर कायम हैं कि प्रत्येक छात्र अपनी पृष्ठभूमि या मतभेदों की परवाह किए बिना समान अवसरों का हकदार है। इस लोकाचार को अपनाते हुए, हमने “एंटी बुलिंग एंड जीरो डिस्क्रिमिनेशन” शीर्षक से जागरूकता सत्रों की एक श्रृंखला 27, 30 और 31 अक्टूबर, 2023, को कक्षा 7वीं, 8वीं और 9वीं के छात्रों के लिए विशेष शिक्षक और परामर्शदाता सुश्री सरिता भसीन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इन सत्रों का प्राथमिक उद्देश्य जागरूकता को और समावेशिता की संस्कृति को बढ़ावा देना था। इन सत्रों के दौरान छात्रों की सक्रिय भागीदारी उत्साहजनक थी, क्योंकि उनकी उत्साही भागीदारी ने इसमें शामिल सभी लोगों के अनुभव को काफी समृद्ध किया। इन सत्रों का शुभारम्भ स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी शरद पुरी जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वामी जी ने कहा की हमें ऐसे सत्रों का आयोजन समय समय पर करते रहना चाहिए क्यों कि ऐसे सत्र न केवल हमारे छात्रों के नैतिक चरित्र को मजबूत करते है बल्कि एक अधिक समावेशी और सहानुभूतिपूर्ण स्कूल वातावरण भी बनाते है। ये सत्र हमारे छात्रों को विविधता अपनाने, बूलिंग के खिलाफ खड़े होने और अपनी कक्षाओं के भीतर सम्मान और सहानुभूति की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सशक्त बनाएंगे। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अरविंद कुमार बंसल जी, कोऑर्डिनेटर विपिन मलिक जी एवं अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।