
मनोज सैनी
हरिद्वार। वार्ड 17 टिबड़ी में शौचालय निर्माण और वार्ड 59 सीतापुर में सफाई व्यवस्था सुचारू करने के लिए मेयर प्रतिनिधि मनोज जाटव और संगम शर्मा ने मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह और मेयर अनिता शर्मा को ज्ञापन सौंपा। मनोज जाटव ने बताया कि शौचालय नहीं होने के कारण व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने बैठक कर एकजुट होकर क्षेत्र में शौचालय निर्माण की मांग उठाई। जिस पर मेयर और नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि भूमि चिन्हित करवाए जाए जिसके बाद कार्य निगम द्वारा शुरू किया जाएगा। संगम शर्मा ने बताया कि वार्ड 59 में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। चार चार दिन तक कूड़ा नहीं उठता जिसके कारण बहुत परेशानी हो रही। इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, दीपक कोरी, रजत कुमार, सुभाष कुमार, शिव कुमार, शिवानी जग्लास, हती प्रसाद, मदन लाल, सोनी, बसंत लाल, अनिश, लोकेश, विनोद, उदय सिंह, सुधीर आदि उपस्थित थे।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।