Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

शौर्य भटनागर बने उद्गम अमरेला एनिमल केयर के प्रोजेक्ट हेड

हर्ष सैनी

हरिद्वार। रुड़की निवासी शौर्य भटनागर को उद्गम अमरेला एनिमल का प्रोजेक्ट हेड घोषित किया गया। शौर्य कई वर्षों से समाज में अपनी उत्कृष्ट भूमिका निभा रहे हैं। इसी को देखते हुए उन्हें उद्गम एनजीओ द्वारा एक बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी की घोषणा की गई है। जिसमें आपको बता दें जैसे ही किसी भी जानवर के घायल होने की या किसी भी प्रकार के अत्याचार की सूचना प्राप्त होती है तुरंत बाद टीम हरकत में आती है और ना जाने कितने ही बेजुबान जानवरों की जान बचा चुकी है। यह कदम रुड़की में जानवरों की दशा में सुधार अवश्य लाएगा और एक कुशल नेतृत्व में समाज इस बात से भी वाकिफ होगा जितनी यह धरती मनुष्य के लिए है उतनी ही बेजुबान जानवरों के लिए भी। बातचीत में शौर्य भटनागर ने बताया उनका मात्र यही कहना है समाज में किसी एनजीओ को आगे ही ना आना पड़े अगर समाज का हर व्यक्ति जानवरों के प्रति अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य को समझे और पालन करें लेकिन अगर कहीं ना कहीं चूक भी है तो हम पूरा प्रयास करेंगे हम समाज में कुछ परिवर्तन ला सकें और मेरे नेतृत्व में यह कार्य उन्नति के पथ पर अग्रसर हो साथ के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इमरान देशभक्त, शिवम राणा,वंश भारद्वाज अभिषेक, मनोज निषाद मेघा राठी,अनीशा, कार्तिक गुप्ता, गौरव सैनी, प्रगति, शुभम शर्मा, आकाश पंडित आदि ने शौर्य भटनागर को शुभकामनाएं दी और इस निर्णय की सराहना करते हुए समाज की इन त्रुटियों को समझा।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!