
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। श्री गंगा सभा के संयोजन में पंचपुरी के समस्त तीर्थ पुरोहितों के द्वारा आज ज्वालापुर में ढोल नगाडों के साथ धर्मध्वजा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर तीर्थ पुरोहितों ने नगर में आतिशबाजी करते हुए बड़ी धूमधाम के साथ हाथों में पकड़ी हुई धर्म पताकाऔ ध्वजाओं को नगर के मुख्य बाजारों से उन्हें भ्रमण करते हुए लोगों द्वारा की जा रही पुष्प वर्षा के बीच निकाला। यात्रा में हजारों तीर्थ पुरोहितों ने सामूहिक एकता का परिचय देते हुए यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस दौरान यात्रा में शामिल तीर्थ पुरोहितों ने हाथों में धर्मध्वजा लिए मां गंगा का जयघोष करते हुए पूरे नगर क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। पूरे ज्वालापुर क्षेत्र में सभी वर्ग के लोगों के द्वारा जगह जगह पुरोहितों का सम्मान किया गया। धर्म ध्वजा यात्रा रामलीला ग्राउंड से आरंभ होकर मोहल्ला देवतान, डांट मंडी, दलालान से भ्रमण करते हुए सीधे चौक बाजार पहुंची। जहां पर चौक बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने धर्म ध्वजा यात्रा का फूल मालाओं एवं पुष्प वर्षाओं के द्वारा स्वागत करते हुए शोभायात्रा में शामिल तीर्थ पुरोहितों का स्वागत एवं उनका सम्मान किया। इस मौके पर व्यापारियों के द्वारा चौक बाजार में सड़कों पर सुंदर रंगोली बनाकर उसे आकर्षक रूप सजाया गया।
इस दौरान व्यापारी प्रदीप गुप्ता, वंशज वर्मा, अंकुर पालीवाल, अनूप गर्ग, शशीकांत गर्ग उपस्थित रहे। इस दौरान आगे यात्रा चौक बाजार से सीधे सर्राफा बाजार, कटहरा बाजार, मेहतान पीठ बाजार, लकड़हारान, फिराहेडियान से भ्रमण करते हुए अपने अंतिम पडाव मालवीय धाम पहुंच कर पूर्ण हुई। अवगत हो कि पिछले कुंभ 2010 में भी धर्म ध्वजा यात्रा को निकाला गया था।
धर्म ध्वजा यात्रा में गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, आचार्य पंडित करुणेश मिश्र, पंडित हरि ओम जयवाल, सुरेंद्र सिखोला, शशिकांत वशिष्ट, यतेंद्र सिखोला, श्रवण सरदार, सुभाष ठेकेदार, शैलेंद्र त्रिपाठी, डॉक्टर सिद्धार्थ चक्रपाणि, नितिन गौतम, अश्वनी जगता, अविक्षित रमन, वीरेंद्र कौशिक, शैलेंद्र खेरवाल, अवधेश पटवर, पंडित अमित शोले, पंडित कन्हैया मलके, आशीष मारवाड़ी, मधुर मोहन शर्मा, मनोज झा, आशुतोष शर्मा, सराय वाले, विश्वास सराय वाले, अनुराग लिंबारेडी, मनोज चाकलान, आशीष अल्हड़, अवनीश भगत, आशीष भगत, संदीप अत्रेय, विभोर बेगमपुरीये, महेश तुमबढ़िया, पंडित उमा शंकर वशिष्ठ, अनिल कौशिक, सौरभ सिखोंला, अनिल मिश्रा, सुधीर मिश्रा, राजीव तुमबढ़िया, पार्षद नितिन माना, शैलेंद्र त्रिपाठी रामलीला वाले सहित बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित यात्रा में शामिल हुए।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।